अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप आज शपथ लेने जा रहे हैं। उनकी तरफ से समारोह में शामिल होने के लिए कई दिग्गजों को निमंत्रण भेजा गया है। ट्रंप के शपथ ग्रहण में भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक ट्रंप के लिए पीएम मोदी ने एक खास पत्र भेजा है जिसे जयशंकर लेकर अमेरिका पहुंचे हैं।
पीटीआई, नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। सूत्रों का दावा है कि जयशंकर अपने साथ पीएम मोदी का एक पत्र लेकर भी आए हैं, जिसे वह ट्रंप को देंगे।
दरअसल जयशंकर डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के विशेष दूत के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री की मौजूदगी भारत की सामान्य परंपरा के अनुरूप है, जिसमें राष्ट्राध्यक्षों और सरकार के प्रमुखों के शपथ ग्रहण समारोह में विशेष दूत भेजे जाते हैं।
प्रतिनिधि के तौर पर जाते हैं मंत्री
अगर पिछले कुछ उदाहरण देखें तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मई 2023 में नाइजीरिया के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे, जबकि तत्कालीन पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू नवंबर 2023 में मालदीव के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे।
वहीं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पिछले साल जुलाई में ईरानी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे और विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा अक्टूबर 2024 में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति और मैक्सिको के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुई थीं।
उन्होंने बताया कि जून 2022 में तत्कालीन विदेश राज्य मंत्री राज कुमार रंजन सिंह फिलीपींस के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे।
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप