• Sun. Mar 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ट्रंप के साथ नोक झोंक के बाद अमेरिका-यूक्रेन के बीच अगले हफ़्ते होगी वार्ता, ज़ेलेंस्की ने क्या बताया?

Byadmin

Mar 7, 2025


डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, टैरिफ़ को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको के लिए छूट बढ़ा दी है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ में छूट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है.

यह दो दिनों में दूसरी बार है जब ट्रंप ने अमेरिका के दो सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों से आयात पर टैरिफ़ लगाने और फिर छूट देने का फ़ैसला लिया.

इन फ़ैसलों से व्यवसायों के लिए अनिश्चितता बढ़ गई है और वित्तीय बाजार चिंतित हो गए हैं.

बुधवार को उन्होंने कहा कि वे कार निर्माताओं को 25% आयात शुल्क से अस्थायी रूप से छूट देंगे.

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने इस कदम के लिए ट्रंप को धन्यवाद दिया, जबकि कनाडा के वित्त मंत्री ने कहा कि देश अमेरिकी उत्पादों पर लगाए जाने वाले दूसरे दौर के जवाबी टैरिफ़ को फिलहाल टाल देगा.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने गुरुवार को कहा था कि टैरिफ़ को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ फ़ोन पर उनकी दिलचस्प बातचीत हुई.

ट्रूडो ने पत्रकारों से कहा कि कुछ राहत के बावजूद, दोनों सहयोगियों के बीच आने वाले समय में व्यापार को लेकर टकराव की संभावना बनी हुई है.

ट्रंप ने कहा है कि वह मेक्सिको की राष्ट्रपति शिनबाम के साथ फ़ोन पर बातचीत के बाद 2 अप्रैल तक छूट देने पर वह सहमत हुए हैं और उनका उद्देश्य कार निर्माताओं और कार पार्ट्स के आपूर्तिकर्ताओं की मदद करना है.

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि मेक्सिको से होने वाले लगभग 50% अमेरिकी आयात और कनाडा से होने वाले 62% आयात पर अभी भी टैरिफ़ जारी रह सकता है.

By admin