• Sat. Mar 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ट्रंप-ज़ेलेंस्की बहस पर क्या कह रहे हैं विशेषज्ञ, इसके पीछे की रणनीति क्या है?

Byadmin

Mar 1, 2025


ट्रंप-ज़ेलेंस्की

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, व्हाइट हाउस में शुक्रवार को ज़ेलेंस्की और ट्रंप के बीच बहस हो गई

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदोमीर ज़ेलेंस्की के साथ जिस तरह से ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मीडिया के सामने बहस हुई, उसे हर लिहाज़ से यूक्रेन-रूस की जंग ख़त्म कराने की दिशा में झटके के रूप में देखा जा रहा है. अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वांस की भी ज़ेलेंस्की से तीखी बहस हुई.

पूरे मामले पर अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने सीएनएन को दिए इंटरव्यू में कहा है कि ज़ेलेंस्की को माफ़ी मांगनी चाहिए. रुबियो ने कहा, ”राष्ट्रपति ट्रंप ने कई अहम समझौतों को अंजाम तक पहुँचाया है और आप (ज़ेलेंस्की) इतनी आक्रामकता के साथ बात करेंगे तो कौन आपसे बात करेगा? ज़ेलेंस्की शांति समझौते की बात करते हैं लेकिन शायद चाहते नहीं हैं.”

लेकिन ज़ेलेंस्की ने माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया है. फ़ॉक्स न्यूज़ से बातचीत में ज़ेलेंस्की ने कहा, ”मुझे नहीं लगता है कि माफ़ी मांगने की ज़रूरत है. मैं राष्ट्रपति और अमेरिकी लोगों का बहुत सम्मान करता हूँ. मुझे लगता है कि हमें ईमानदार और अपने विचारों को लेकर बहुत खुला होना चाहिए. मुझे नहीं लगता है कि मैंने कुछ ग़लत किया है. लोकतंत्र और स्वतंत्र मीडिया का आदर करते हुए मैं कहना चाहता हूँ कि कुछ चीज़ों पर मीडिया से अलग बात करनी चाहिए.”

ट्रंप और वांस ने ज़ेलेंस्की से कहा कि इतनी मदद के बावजूद ज़ेलेंस्की आभार व्यक्त नहीं कर रहे हैं.

By admin