• Wed. Aug 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ट्रंप-ज़ेलेंस्की मुलाक़ात पर रूस, यूक्रेन और चीन समेत अंतरराष्ट्रीय मीडिया में क्या है चर्चा

Byadmin

Aug 20, 2025


व्हाइट हाउस में ट्रंप और ज़ेलेंस्की

इमेज स्रोत, Anna Moneymaker/Getty Images

बीते सप्ताह अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाक़ात बेनतीजा ख़त्म होने के बाद, इस सप्ताह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की अमेरिका पहुंचे.

ट्रंप और ज़ेलेंस्की के बीच सोमवार को हुई इस मुलाक़ात में रूस-यूक्रेन युद्ध ख़त्म करने को लेकर चर्चा हुई. इस बीच यूक्रेन मुद्दे पर चर्चा के लिए कई यूरोपीय नेता भी अमेरिका पहुंचे.

अमेरिकी राष्ट्रपति ऑफ़िस में हुई इस बैठक को ज़ेलेंस्की ने युद्ध ख़त्म करने और यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी तय करने की दिशा में महत्वपूर्ण बताया.

वहीं इसके बाद ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा कि उन्होंने इस पर पुतिन से बात की है और उनसे कहा है कि वो ज़ेलेंस्की के साथ आमने-सामने की बातचीत के लिए तैयारी करें. ये एक त्रिपक्षीय चर्चा होगी जिसमें अमेरिका भी शामिल होगा.

By admin