अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति कार्यालय पहुंचकर कई कार्यकारी आदेश जारी किए हैं. इसमें चीनी सोशल मीडिया ऐप टिक-टॉक से जुड़ा आदेश भी शामिल है.
हालांकि टिक- टॉक से जुड़े आदेश में क्या लिखा है, इसकी विस्तृत जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप टिक-टॉक को 90 दिनों की मोहलत देने की बात करते रहे हैं.
उन्होंने राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने से ठीक पहले भी कहा था कि टिक-टॉक पर एक कार्यकारी आदेश जारी करेंगे.
राष्ट्रपति कार्यालय में एक रिपोर्टर ने ट्रंप के पूछा, “आप पहले क्यों टिक-टॉक के ख़तरों को लेकर चेतावनी दे रहे थे?”
ट्रंप ने इस सवाल के जवाब में कहा, “यह टिक-टॉक के साथ होने वाले समझौते पर निर्भर करता है. अगर यह ऐप समझौता नहीं करता है तो यह बेकार है, लेकिन अगर समझौता कर लेता है तो इसका महत्व अरबों डॉलर का होगा.”