• Mon. Sep 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ट्रंप ने अमेरिका में भारतीय मूल के मोटेल मैनेजर की हत्या के बाद आप्रवासियों पर साधा निशाना

Byadmin

Sep 15, 2025


डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Andrew Harnik/Getty

इमेज कैप्शन, ट्रंप ने कहा कि चंद्र नागमल्लैया की हत्या के अभियुक्त को कड़ी क़ानूनी कार्रवाई का सामना करना होगा (फ़ाइल फ़ोटो)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डलास में भारतीय मूल के मोटेल मैनेजर चंद्र नागमल्लैया की हत्या के बाद अमेरिका में ग़ैरक़ानूनी तौर पर रह रहे आप्रवासियों पर निशाना साधा है.

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “मुझे टेक्सस के डलास में चंद्र नागमल्लैया की हत्या की ख़बरों की जानकारी है. वह एक सम्मानित व्यक्ति थे, जिन्हें उनकी पत्नी और बेटे के सामने ही बेरहमी से सिर काटकर मार डाला गया.”

उन्होंने कहा, “यह अपराध ग़ैरक़ानूनी तौर पर रह रहे क्यूबा के एक व्यक्ति ने किया है, जिसे हमारे देश में कभी भी नहीं होना चाहिए था. इस व्यक्ति को पहले भी गंभीर अपराधों के लिए गिरफ़्तार किया गया था.”

ट्रंप ने कहा, “अब इन ग़ैरक़ानूनी आप्रवासी अपराधियों के साथ नरमी का समय ख़त्म हो चुका है. मेरी टीम अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाने के लिए काम कर रही है.”

ट्रंप ने बताया कि चंद्र नागमल्लैया की हत्या का अभियुक्त अब हिरासत में है. उन्होंने कहा कि अभियुक्त के ख़िलाफ़ हत्या का मुक़दमा चलेगा और कड़ी क़ानूनी कार्रवाई का सामना करना होगा.

बीते हफ़्ते टेक्सस के डाउनटाउन सुइट्स मोटेल में 50 साल के भारतीय मूल के चंद्र नागमल्लैया की हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या पत्नी और बेटे के सामने की गई थी.

पुलिस के मुताबिक़, यह हत्या वॉशिंग मशीन को लेकर हुए विवाद के बाद हुई. चंद्र नागमल्लैया, मोटेल मैनेजर थे और इस हत्या का संदिग्ध उनका सहकर्मी है. उसके आपराधिक रिकॉर्ड भी हैं.

By admin