इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह कनाडा से आयात किए जाने वाले सामान पर टैरिफ़ बढ़ा रहे हैं.
उन्होंने यह फ़ैसला उस विज्ञापन के बाद लिया है, जिसे कनाडा के ओंटारियो प्रांत ने जारी किया था और जिसमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन को दिखाया गया था. यह विज्ञापन ‘एंटी-टैरिफ़’ का हिस्सा था.
शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने इस विज्ञापन को ‘धोखाधड़ी’ बताया और कनाडा के अधिकारियों की आलोचना की कि उन्होंने इसे वर्ल्ड सिरीज़ बेसबॉल चैम्पियनशिप से पहले नहीं हटाया.
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘तथ्यों की ग़लत प्रस्तुति और इस विरोधी क़दम के कारण मैं कनाडा पर लगने वाले टैरिफ़ में दस फ़ीसदी की अतिरिक्त बढ़ोतरी कर रहा हूं.”
ट्रंप ने गुरुवार को कनाडा के साथ व्यापार वार्ता से खुद को अलग कर लिया था. इसके बाद ओंटारियो के प्रीमियर ने कहा कि वह यह विज्ञापन हटा देंगे.
कनाडा जी-7 देशों का एकमात्र ऐसा देश है जिसने अब तक अमेरिका के साथ ट्रेड पर समझौता नहीं किया है.
अमेरिका पहले ही सभी कनाडाई सामान पर 35 फ़ीसदी टैरिफ़ लगा चुका है, हालांकि मौजूदा फ़्री ट्रेड एग्रीमेंट के तहत ज़्यादातर सामानों को इससे छूट मिली हुई है.
इसके अलावा अमेरिका ने कुछ विशेष क्षेत्रों पर अलग-अलग टैरिफ़ लगाए हैं, जिनमें मेटल्स पर 50 फ़ीसदी और ऑटोमोबाइल पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ शामिल है.
ओंटारियो सरकार की ओर से प्रायोजित इस विज्ञापन में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन को कहते हुए दिखाया गया है कि ‘टैरिफ़ हर अमेरिकी को नुक़सान पहुंचाते हैं’.