• Sat. Nov 29th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ट्रंप ने कही ‘थर्ड वर्ल्ड देशों’ से लोगों को अमेरिका ना आने देने की बात, भारत में क्या कह रहे हैं जानकार

Byadmin

Nov 29, 2025


ट्रंप

इमेज स्रोत, Pete Marovich/Getty Images

इमेज कैप्शन, ट्रंप ने जो बाइडन पर निशाना साधा है और कहा कि उनके फ़ैसलों ने अमेरिकी नागरिकों के “जीवन स्तर” को नुक़सान पहुंचाया है

वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के नज़दीक हुए हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह सभी “थर्ड वर्ल्ड देशों” से अमेरिका में आने वाले प्रवासियों को “स्थायी रूप से रोकेंगे.”

अपने सोशल मीडिया ट्रुथ सोशल पर उन्होंने लिखा कि अमेरिकी व्यवस्था “पूरी तरह रिकवर” कर सके इसके लिए यह कदम ज़रूरी है.

इसके बाद अब माना जा रहा है कि अमेरिका प्रवासियों के लिए नियम कड़े कर सकता है.

इधर यूएस सिटिज़नशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज़ ने कहा है कि 19 देशों के नागरिकों के ग्रीन कार्ड की फिर से जांच होगी.

ट्रंप का यह बयान वॉशिंगटन डीसी में गोलाबारी की घटना के बाद आया है. इस घटना में नेशनल गार्ड के दो सदस्यों को गोली लगी थी, जिनमें से एक की मौत हो गई है.

By admin