• Tue. Oct 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ट्रंप ने नए टैरिफ़ का किया एलान, किन देशों पर पड़ेगा असर?

Byadmin

Oct 7, 2025


डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Anna Moneymaker/Getty

इमेज कैप्शन, ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर नए टैरिफ़ की घोषणा की (फ़ाइल फ़ोटो)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि एक नवंबर से अमेरिका आने वाले सभी मीडियम और बड़े ट्रकों पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगेगा.

ट्रंप ने इसकी घोषणा सोमवार को ट्रुथ सोशल के ज़रिए की. ट्रंप ने अपनी पोस्ट में किसी भी देश का ज़िक्र नहीं किया, लेकिन उन्होंने कहा है कि यह टैरिफ़ ‘अन्य देशों से अमेरिका आने वाले’ ट्रकों पर लागू होगा.

उन्होंने लिखा, “एक नवंबर 2025 से अन्य देशों से अमेरिका आने वाले सभी मीडियम और बड़े ट्रकों पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाया जाएगा.”

अपने दूसरे कार्यकाल में राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका की व्यापार नीति में बदलाव किया है. उन्होंने अप्रैल महीने में सभी देशों पर 10 फ़ीसदी टैरिफ़, जबकि कुछ देशों पर इससे ज़्यादा टैरिफ़ लगाया था.

वर्तमान में ट्रंप ने भारत पर कुल 50 फ़ीसदी टैरिफ़ लगा रखा है. पहले उन्होंने 25 फ़ीसदी टैरिफ़ की घोषणा की थी. लेकिन इसके कुछ दिनों बाद ट्रंप ने भारत पर रूस से तेल ख़रीद के लिए अतिरिक्त 25 फ़ीसदी टैरिफ़ की घोषणा की.

संबंधित कहानियां:

By admin