इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान ने रविवार को वेनेज़ुएला में जारी ‘संकट’ को ख़त्म करने के लिए संयम बरतने और तनाव कम करने की अपील की है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सभी लंबित मुद्दों का समाधान संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय क़ानून के सिद्धांतों के तहत किया जाना चाहिए.
विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया, “पाकिस्तान वेनेज़ुएला के लोगों की भलाई को बहुत महत्व देता है और देश में बनती स्थिति को लेकर चिंतित है.”
बयान में यह भी कहा कि पाकिस्तान हालात पर क़रीबी नज़र बनाए हुए है और वेनेज़ुएला में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार संपर्क में है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को ख़ुद यह बताया कि अमेरिका ने वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास पर हवाई हमला किया और वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को ‘पकड़’ लिया.
वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति को ड्रग्स और हथियारों से जुड़े आरोपों में सोमवार यानी आज कोर्ट में पेश किया जा सकता है. उन्होंने पहले ड्रग कार्टेल का लीडर होने से इनकार किया था.
वेनेज़ुएला के ख़िलाफ़ अमेरिका के क़दम को दुनिया के कई देशों ने एकतरफ़ा और संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के ख़िलाफ़ बताया.
इस मामले में भारत ने भी काफ़ी सतर्कता के साथ प्रतिक्रिया दी है.
भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, “वेनेज़ुएला में हालिया घटनाक्रम गहरी चिंता का विषय है. हम वहां की बदलती स्थिति पर क़रीबी नज़र रखे हुए हैं.”
ये भी पढ़ें: