• Wed. Jan 7th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

ट्रंप ने पीएम मोदी और टैरिफ़ को लेकर जो कहा उस पर भारत में विपक्ष ने मांगा जवाब

Byadmin

Jan 5, 2026


ट्रंप और लिंडसे ग्राहम

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, एयरफ़ोर्स वन में यात्रा के दौरान ट्रंप ने भारत पर टैरिफ़ को लेकर बयान दिया था

भारत के रूस से तेल ख़रीदने और अमेरिकी टैरिफ़ को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से बयान दिया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को चेतावनी दी है कि अगर वो रूस के साथ व्यापार जारी रखता है तो उस पर जल्दी टैरिफ़ बढ़ाया जा सकता है.

ट्रंप के साथ खड़े रहे अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने दावा किया है कि ट्रंप के टैरिफ़ की वजह से भारत रूस से अब कम तेल ख़रीद रहा है.

ट्रंप और ग्राहम के इस बयान के बाद भारत के विपक्षी दलों ने केंद्र की बीजेपी सरकार की निंदा की है. कांग्रेस ने इसे भारत का अपमान बताया है और कहा है कि पीएम मोदी को इसका जवाब देना चाहिए.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin