• Fri. Sep 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ट्रंप ने हार्ले-डेविडसन का नाम लेकर भारत पर साधा निशाना

Byadmin

Sep 3, 2025


डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ़ को लेकर एक बार फिर भारत को निशाना बनाया है और हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल का उदाहरण देते हुए भारत पर एकतरफ़ा टैरिफ़ लगाने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिका पर दुनिया का सबसे अधिक टैरिफ़ लगा रखा है जबकि अमेरिकी बाज़ार भारतीय उत्पादों के लिए खुले हुए थे.

एक दिन पहले ही ट्रंप ने कहा था कि “भारत ने अपना टैरिफ़ ज़ीरो करने की पेशकश की है और कहा कि उसे ये पहले ही कर देना चाहिए था.”

उधर, भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कल एक कार्यक्रम में कहा कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत जारी है और नवंबर तक समझौता होने की उम्मीद है.

By admin