• Wed. Aug 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ट्रंप-पुतिन के बीच अलास्का में होने वाली मुलाक़ात पर यूरोपीय नेताओं का क्या कहना है

Byadmin

Aug 10, 2025


रूस-यूक्रेन संघर्ष

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टॉर्मर ने शनिवार को फ़ोन पर बात की है (फ़ाइल फ़ोटो)

यूरोप में यूक्रेन के सहयोगी देश फिर से उसके समर्थन में एकजुट हो रहे हैं. उन्होंने ज़ोर देकर कहा है कि रूस के साथ किसी भी तरह की शांति वार्ता में यूक्रेन को शामिल किया जाना चाहिए.

शुक्रवार को अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच मुलाक़ात होनी है. इससे पहले ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, पोलैंड, फिनलैंड और यूरोपियन कमीशन के नेताओं ने एक साझा बयान जारी किया है.

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा है कि ट्रंप एक त्रिपक्षीय बैठक चाहते हैं, जिसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को भी मौजूद होना चाहिए.

हालांकि ख़बर लिखे जाने तक यह ‘ट्रंप-पुतिन मुलाक़ात’ ही बनी हुई है, जिसका पुतिन ने शुरू में ही अनुरोध किया था. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन को शामिल किए बिना कोई समझौता हो भी जाए तो उसका कोई मतलब नहीं रह जाएगा.

By admin