• Thu. Oct 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ट्रंप-पुतिन बातचीत ‘टलते’ ही रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, बच्चों समेत सात लोगों की मौत

Byadmin

Oct 22, 2025


खारकीएव में रूसी हमले को दौरान एक बच्चे को बचा कर ले जाता व्यक्ति

इमेज स्रोत, DSNIS Ukraine

इमेज कैप्शन, खारकीएव में रूसी हमले में एक व्यक्ति के मारे जाने और कई बच्चों के घायल होने की ख़बर है.

यूक्रेन पर रूस के ड्रोन और मिसाइल हमलों में दो बच्चों समेत कम से कम सात लोग मारे गए हैं.

अधिकारियों के मुताबिक़ यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीएव में एक किंडरगार्टन पर हमला हुआ और राजधानी कीएव में भी भारी नुक़सान हुआ.

इससे कुछ घंटे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह अब बुडापेस्ट में रूसी राष्ट्रपति से नहीं मिलना चाहते.

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने ताज़ा हमलों की आलोचना करते हुए कहा कि अब भी रूस पर जंग रोकने के लिए पर्याप्त दबाव नहीं डाला गया है.



By admin