• Sat. Nov 16th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

ट्रंप प्रशासन में मंत्री बनने जा रहे लोग भारत, पाकिस्तान और चीन के बारे में क्या सोचते हैं

Byadmin

Nov 16, 2024


डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए हैं. अब सबकी निगाहें उनकी चुनी टीम पर है

  • Author, रूहान अहमद
  • पदनाम, बीबीसी उर्दू, इस्लामाबाद

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अहम नियुक्तियां शुरू कर दी हैं.

पिछले कुछ दिनों में जिन नियुक्तियों का एलान हुआ है, उन्हें देखते हुए ये मध्य-पूर्व और दक्षिण एशिया ख़ास कर भारत और पाकिस्तान को लेकर उनकी नीतियों पर कयास लगाए जाने लगे हैं.

हालांकि ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख़्स एलन मस्क को अहम ज़िम्मेदारी देकर ये संकेत दे दिया है कि दूसरे कार्यकाल में उनकी नीतियां क्या होंगी.

ट्रंप ने मस्क के साथ ‘फॉक्स न्यूज़’ के पूर्व होस्ट पैट हॉगसेथ को भी अपनी कैबिनेट में शामिल किया है.

By admin