• Wed. Sep 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ट्रंप बोले- लंदन में शरिया क़ानून लागू करना चाहते हैं सादिक़ ख़ान, मेयर ने दिया ये जवाब

Byadmin

Sep 23, 2025


डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप ने यूएन महासभा में 56 मिनट से अधिक का भाषण दिया, जो किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति की तुलना में सबसे अधिक लंबा है

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए लंदन के मेयर सादिक़ ख़ान को निशाने पर लिया और कहा कि ख़ान वहां ‘शरिया कानून’ लाना चाहते हैं.

दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति पद संभालने के बाद ट्रंप का संयुक्त राष्ट्र महासभा में ये पहला भाषण है. डोनाल्ड ट्रंप के लिए 15 मिनट आवंटित किए गए थे. हालांकि, उनका भाषण करीब एक घंटे तक चला.

अपने भाषण में ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र पर ही पश्चिमी देशों में घुसपैठ को ‘बढ़ावा’ देने के आरोप भी लगाए और साथ ही एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच जंग रुकवाने का श्रेय लिया.

मगर सादिक़ ख़ान को लेकर की गई उनकी टिप्पणी पर अब ब्रिटेन में भी तीख़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

By admin