• Tue. Nov 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ट्रंप-शी की फोन पर बातचीत:ट्रंप अप्रैल में बीजिंग जाएंगे, चीनी राष्ट्रपति अगले साल करेंगे अमेरिका का दौरा – Trump Calls Conversation With Xi ‘very Good’, Says Strong China-us Relations

Byadmin

Nov 25, 2025


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि सोमवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ फोन पर बहुत अच्छी बातचीत हुई। नेताओं ने यूक्रेन में युद्ध, फेंटेनाइल तस्करी और किसानों के लिए समझौते पर चर्चा की।

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पोस्ट में कहा, हमने अपने किसानों के लिए एक अच्छा और बहुत महत्वपूर्ण सौदा किया है। यह और बेहतर होगा। चीन के साथ हमारा रिश्ता बेहद मजबूत है। ट्रंप ने यह भी बताया कि उन्होंने अप्रैल में चीन की यात्रा के लिए शी के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और शी साल के अंत में अमेरिका का दौरा करेंगे।

चीन ने उठाया ताइवान मुद्दा, यूक्रेन में ‘स्थायी शांति’ की बात

चीन द्वारा जारी बयान में कहा गया कि शी जिनपिंग ने ताइवान को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद की अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का अभिन्न हिस्सा बताया। उन्होंने यूक्रेन युद्ध पर भी न्यायसंगत और दीर्घकालिक शांति की उम्मीद जताई। हाल ही में जापान की प्रधानमंत्री साने ताकैची के बयान में कहा गया था कि यदि चीन ताइवान के खिलाफ कार्रवाई करता है, तो जापान की सेना दखल दे सकती है। इसके बाद चीन-जापान संबंधों में तनाव और बढ़ गया है। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि जापान ने ऐसी टिप्पणी कर लाल रेखा पार कर दी है।

ये भी पढ़ें:- Air India Tokyo Flight: जापान जा रहे एअर इंडिया विमान को टेकऑफ से ठीक पहले रोकना पड़ा, परिचालन संबंधी खामी…

अमेरिका की रणनीतिक अस्पष्टता बरकरार

अमेरिका लंबे समय से ताइवान की संप्रभुता पर कोई पक्ष नहीं लेता, लेकिन द्वीप पर बल प्रयोग का विरोध करता है। ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में ताइवान को 330 मिलियन डॉलर की हथियार बिक्री को मंजूरी दी थी, जिस पर बीजिंग ने कड़ा विरोध जताया।

ये भी पढ़ें:- Railway: कोटा-मथुरा से हावड़ा-बर्द्धमान तक कवच 4.0 ने संभाली सुरक्षा कमान, 155 स्टेशन और 2,892 इंजर कवच से लैस

किसानों के लिए बड़ा सौदा- फेंटेनाइल और सोयाबीन पर भी चर्चा

ट्रंप ने कहा कि फोन कॉल के दौरान फेंटेनाइल, सोयाबीन और अन्य कृषि उत्पादों पर भी चर्चा हुई। उनके मुताबिक हमने अपने किसानों के लिए बेहद महत्वपूर्ण समझौता किया है, और यह और बेहतर होगा। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि बुसान बैठक के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में स्थिर और सकारात्मक प्रगति हुई है, हालांकि व्यापार या सोयाबीन खरीद पर किसी ठोस समझौते का जिक्र नहीं किया गया।

By admin