एजेंसी, नई दिल्ली। PM Modi France-US tour plan प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पेरिस और अमेरिका यात्रा से पहले एक खास मैसेज जारी किया है। पीएम ने कहा कि वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं, ताकि दोनों देशों के साथ भारत के संबंधों को बढ़ावा मिल सके।
पीएम ने बताया अपना प्लान
फ्रांस में मैं AI एक्शन समिट में हिस्सा लूंगा, जहां भारत सह-अध्यक्ष है। मैं भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बातचीत करूंगा। हम वहां वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करने के लिए मार्सिले भी जाएंगे।
Prime Minister’s Departure statement ahead of his visit to France and USA.
From France, I will proceed on a two-day visit to the United States at the invitation of President Donald Trump. I look forward to meeting my friend, President Trump. Although this will be our first… https://t.co/Hutc5pFHxY
— ANI (@ANI) February 10, 2025
AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि वह हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक हैं, उन्होंने कहा कि उनकी अमेरिकी यात्रा भारत-अमेरिका के रिश्तों को और मजबूत करेगी।पीएम नरेंद्र मोदी फ्रांस और अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए हैं, जहां वह राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत करेंगे।
राष्ट्रपति मैक्रों के निमंत्रण पर पीएम नरेंद्र मोदी 10-12 फरवरी तक फ्रांस में रहेंगे, जहां वह एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे।