इमेज स्रोत, ZelenskyyUa/X
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ बैठक की.
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रोके जाने के लिए हुई इस बैठक को लेकर यूरोपीय नेताओं ने बयान दिया है.
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि वार्ता ‘रचनात्मक’ रही और उन्होंने ‘सुरक्षा गारंटी सहित संवेदनशील मामलों’ पर चर्चा की.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने कहा कि सुरक्षा गारंटी और रूस, यूक्रेन और अमेरिका के साथ त्रिपक्षीय बैठक एक ‘ऐतिहासिक’ कदम होगा.
जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ ने रूस के साथ किसी भी बैठक से पहले युद्ध विराम की आवश्यकता पर बल देते हुए ट्रंप से कहा, “आइए इस पर काम करें और रूस पर दबाव बनाने का प्रयास करें.”
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी वार्ता को पूरे यूरोप की सुरक्षा का मामला बताते हुए युद्ध विराम के लिए मर्ज़ के आह्वान को दोहराया.
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों में से एक यह है कि “यह कैसे सुनिश्चित किया जाए कि यह घटना दोबारा न घटे, जो कि शांति की पहली शर्त है.”
नेटो महासचिव मार्क रुट ने कहा कि यूक्रेन के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने पर रोक लगाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए.
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने अग़वा किए यूक्रेनी बच्चों की वापसी को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही.
उन्होंने कहा, “एक मां और दादी के रूप में हर बच्चे को अपने परिवार के पास वापस जाना चाहिए.”