इमेज कैप्शन, शुभमन गिल ने अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हेड का कैच पकड़ा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमी फ़ाइनल में सबसे ज़्यादा जिस खिलाड़ी पर नज़र थी, वो थे ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड.
वर्ष 2023 के वनडे वर्ल्ड कप का फ़ाइनल भारतीय प्रशंसक भूले नहीं होंगे.
टूर्नामेंट में अजेय रही भारतीय टीम फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हार गई थी. ऑस्ट्रेलिया की ख़िताबी जीत के हीरे थे ट्रेविस हेड.
हेड ने 137 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. तब से ही भारतीय टीम का जब भी ऑस्ट्रेलिया से सामना होता है, ट्रेविस हेड ज़रूर चर्चा में आ जाते हैं.
जैसे ही ये तय हुआ कि चैंपियंस ट्रॉफ़ी के सेमी फ़ाइनल में भारत का मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा, सोशल मीडिया में मीम्स की बाढ़ सी आ गई. और सबसे ज़्यादा मीम्स बने ट्रेविस हेड पर.
सेमी फ़ाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.
शुरुआती हिचक के बाद ट्रेविस हेड खुलकर खेलने लगे. उन्होंने कई बेहतरीन चौके और छक्के भी लगाए.
भारतीय कैंप में थोड़ी हड़बड़ी भी दिखने लगी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कोई रणनीति काम नहीं आ रही थी.
लेकिन न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैच में पाँच विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती को जैसे ही गेंद मिली, उन्होंने ट्रेविस हेड को परेशान कर दिया.
जल्द ही ट्रेविस हेड उनकी गेंद पर शुभमन गिल को कैच दे बैठे. शुभमन गिल ने दौड़ते हुए इस बेहतरीन कैच को लपका.
इसके साथ ही भारतीय कैंप में ख़ुशी की लहर दौड़ गई. स्टेडियम में मौजूद भारतीय दर्शक भी ख़ुशी से झूमने लगे. ख़ूब शोर-शराबा हुआ.
ट्रेविस हेड सर झुकाए पवेलियन की ओर लौट गए. हेड ने 39 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने पाँच चौके और दो छक्के मारे. उन्होंने सिर्फ़ 33 गेंदों का सामना किया.
क्यों शुरू हुई बहस?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, ट्रेविस हेड 39 रन बनाकर आउट हुए
लेकिन शुभमन गिल के शानदार कैच को लेकर बहस उस समय शुरू हो गई, जब ट्रेविस हेड के आउट होने के कुछ देर बाद अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ शुभमन गिल से बातचीत करते दिखे.
उस समय कमेंट्री कर रहे हर्षा भोगले, माइक अथर्टन और मैथ्यू हेडेन को लगा कि अंपायर शुभमन गिल से कैच को लेकर बात कर रहे हैं.
दरअसल, शुभमन गिल ने दौड़ते हुए ट्रेविड हेड का बेहतरीन कैच लपका था. लेकिन उन्होंने कैच पकड़ने के बाद तेज़ी से गेंद हवा में उछाल दी थी और फिर हेड के आउट होने का जश्न मनाने लगे.
क्रिकेट के नियमों के मुताबिक़ किसी भी क्रिकेटर को कैच लेते समय उस पर पूरा नियंत्रण रखना होता है. अन्यथा वो सही कैच नहीं माना जाता है.
कमेंटेटर्स को लगा कि अंपायर इलिंगवर्थ शुभमन गिल को यही बता रहे थे कि उन्हें समय को लेकर सावधान रहना चाहिए.
उस समय कमेंट्री कर रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक अथर्टन ने शुभमन गिल के कैच को सही ठहराते हुए कहा कि गिल पूरे नियंत्रण में थे.
उन्होंने कहा कि कैच को लेकर कोई संदेह नहीं होना चाहिए. मैथ्यू हेडन ने भी कहा कि गिल का कैच सही था. लेकिन साथ में उन्होंने ये भी कहा कि गिल को सावधान रहना चाहिए.
स्मिथ और कैरी ने लगाए अर्धशतक
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, स्मिथ ने 73 रन का पारी खेली
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 54 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे. लेकिन स्टीव स्मिथ ने अहम मुकाबले में कप्तानी पारी खेली.
स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए लाबुशेन के साथ 50 रन की पार्टनरशिप की. लाबुशेन भी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे, लेकिन 29 रन बनाकर वो आउट हो गए. इंग्लिस आज कोई कमाल नहीं दिखा पाए और 11 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए.
हालांकि कैरी ने स्मिथ का अच्छा साथ दिया. स्मिथ के अलावा कैरी ने भी अर्धशतक लगाया. स्मिथ ने 73 रन की पारी खेली और कैरी रनआउट होने से पहले 57 गेंद में 61 रन बनाने में कामयाब रहे.
ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई. 49.3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया की पारी 264 रन पर ही सिमट गई.
भारत के लिए मोहम्मद शमी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. शमी ने 10 ओवर में 48 रन खर्च करके तीन विकेट हासिल किए.
भारत के स्पिनर्स ने भी सेमीफाइनल मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी की. वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे. वहीं अक्षर और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला.
भारतीय क्रिकेट टीम ने ग्रुप स्टेज में लगातार तीन मुकाबले जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है. अगर भारतीय क्रिकेट टीम आज ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब हो जाती है तो वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित