• Sun. Mar 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ट्रैक्टर से तोड़ा घर का दरवाजा, दीवार ढहाकर बूढ़ी महिला पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश… बागपत में दबंगई का वीडियो – baghpat man razed house with tractor tried to crush old lady in property dispute news

Byadmin

Mar 16, 2025


सचिन त्यागी, बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) जनपद में आरोपियों ने घर का दरवाजा ट्रैक्टर से तोड़ दिया। घर की दीवार गिरा दी और एक बुजुर्ग महिला पर ट्रैक्टर तक चढ़ा दिया। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया लेकिन पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई। 3 दिन बाद भी पुलिस मामूली धाराओं का बहाना बनाकर जिम्मेदारी से बचती नजर आ रही है। पीड़ित परिवार ने एसपी बागपत से मामले की शिकायत की है।

मामला उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के दोघट थाना क्षेत्र का है। 9 मार्च को सत्येंद्र पुत्र महेंद्र के मकान पर कुछ लोगों ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। मकान का दरवाजा तोड़ दिया, दीवार गिरा दी। इसका विरोध करने जब घर की बुजुर्ग महिला आई तो उसपर भी ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिसका वीडियो वायरल हुआ है। शिकायत दोघट पुलिस से की गई। पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए 10 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कर दी।

सत्येंद्र का आरोप है कि उसके मकान पर राममेहर और उसके लड़के ने ट्रैक्टर चला दिया, उसके द्वारा जो शिकायत दी गई थी पुलिस ने उसमें भी फेरबदल कर दिया, उसकी सुरक्षा नहीं की। 3 दिन बाद भी मामले में आरोपियों की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। वीडियो में राममेहर परिवार को भुगत लेने की खुलेआम धमकी दे रहा है। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी बागपत अर्पित विजय वर्गीय से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

इन धाराओं में नहीं हो सकती गिरफ्तारी
मामूली विवाद में किसी को भी उठाकर लॉकअप में डाल देने वाली पुलिस के पास घर में घुसकर हमला करने वाले के खिलाफ गिरफ्तारी की कोई धारा नहीं है। दोघट थाना इंचार्ज का कहना है कि मामूली धारा में कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकती।

जांच कर होगी कार्रवाई
एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय का कहना है कि मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं जो भी दोषी होगा कार्रवाई होगी।

ये है विवाद
पुलिस का कहना है की सतेंद्र के भाई में अपने घर का हिस्सा दूसरे को बेच दिया है। राममेहर खरीदे गए हिस्से पर कब्जा ले रहा है, जिसका वीडियो वायरल हुआ है।

By admin