• Fri. Jan 2nd, 2026

24×7 Live News

Apdin News

ठंड में कम पानी पीने से क्यों हो सकता है हार्ट अटैक और इन बीमारियों का ख़तरा?

Byadmin

Jan 2, 2026


पानी पी रही महिला

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ठंड के दिनों में हम आमतौर पर कम पानी पीते हैं (सांकेतिक तस्वीर)

गर्मी के मौसम में पसीना बहाते हुए आप हर कदम पर पानी की बोतल थामे रहते हैं. घर से निकलते वक़्त, रास्ते में और लौटकर भी पानी पीते हैं.

लेकिन सर्दी आते ही सब बदल जाता है. कोजी ब्लैंकेट में लिपटकर गर्म चाय की चुस्कियां लेते हुए पानी की बोतल से आपकी दूरी थोड़ी बढ़ जाती है.

क्या आपने गौर किया कि सर्दियों में प्यास क्यों गायब हो जाती है? जबकि डॉक्टरों के मुताबिक़ कई मामलों में जाड़े में शरीर को पानी की जरूरत और ज्यादा होती है. आखिर सर्दियों में प्यास क्यों कम लगती है. कम पानी पीने के नुक़सान क्या हैं. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित कौन होते हैं- बच्चे या बुजुर्ग?

इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए बीबीसी हिंदी ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों से बात की.

By admin