‘ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर देंगे-तेज प्रताप
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी अपने सरकारी आवास पर जमकर होली खेली। रंग-गुलाल लगाकर अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ बैठे तेज प्रताप यादव ने खुद माइक हाथ में लेकर मंच पर कमान संभाल रही थी। इस दौरान तेज प्रताप ने कहा- ‘अभी सुनिए, ए सिपाही, अभी हम गाना बजाएंगे, उसमें तुमको ठुमका लगाना पड़ेगा, बुरा नहीं मानो होली है, नहीं ठुमका लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे।’ तेज प्रताप यादव ने इतना कहने के साथ ही गाना शुरू कर दिया, जिसके बाद वहां उनकी सुरक्षा में मौजूद पुलिसकर्मी भी हाथ उठाकर डांस करने लगा।
तेजस्वी यादव ही इस बार सीएम बनेंगे-तेज प्रताप
इस होली मिलन समारोह में राजद कार्यकर्ता और उनके समर्थक बड़ी संख्या में जुटे थे। सभी लोगों को तेज प्रताप ने रंग लगाए और खुलकर बात की। यहां पर उन्होंने लोगों पर जमकर रंग बरसाए और कुर्ता फाड़ा। उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि सभी शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाएं। तेज प्रताप यादव ने कहा कि तय हो चुका है तेजस्वी यादव इस बार सीएम बनने वाले हैं।
तेज प्रताप को सुरक्षाकर्मी की नहीं ठुमके लगाने वाले की जरूरत-बीजेपी
इधर, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने तेज प्रताप यादव इस तरह के रवैये पर नाराजगी जाहिर की है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा- ‘ तेज प्रताप यादव ने आरजेडी की संस्कृति के अनुरूप काम किया, जब इनके माता-पिता का कुशासन होता, जब जंगलराज होता था, तब ये सुरक्षाकर्मियों से यही सब काम करवाते थे। सुरक्षाकर्मियों से गाना गवाते थे, ठुमके लगवाते थे ये लोग? अफसरों से तंबाकू बनवाते थे।’ उन्होंने कहा- ‘तेज प्रताप अब भूल गए हैं कि अब इनके माता-पिता का जंगल राज नहीं हैं। अब भाजपा और नीतीश कुमार की सरकार है। यदि तेज प्रताप अपने सुरक्षाकर्मियों से ऐसे बात कर रहे हैं, तो सरकार को उनकी सुरक्षा की फिर से समीक्षा करनी चाहिए। शायद इन्हें सुरक्षाकर्मी की जरूरत नहीं है। इन्हें ठुमके लगाने वाले लोगों की जरूरत है और वो माननीय विधायक खुद से ढूढ़ लें।’
आरजेडी बिहार में मुख्य विपक्षी दल भी नहीं रह पाएगा
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि यदि हालत यही रहे, तो आने वाले समय में आरजेडी बिहार में मुख्य विपक्षी दल भी नहीं रह जाएगा। मुख्य विरोधी दल से भी आरजेडी जाएगा और आप नेता विरोधी दल भी नहीं रह पाएंगे।