ABVP के प्रांत सम्मेलन में हुआ बड़ा ड्रामा
30 दिसंबर 2024 को ABVP के प्रांत सम्मेलन में बड़ा ड्रामा हुआ। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के सामने ही छात्र विष्णु खैमरा ने कुलपति रमेश चंद्र का रास्ता रोक लिया। विष्णु ने कुलपति से अपनी डिग्री रद्द करने का जवाब मांगा। विष्णु खैमरा 2020 में ग्रेजुएशन पूरा कर चुके हैं। विष्णु का आरोप है कि कुलपति रमेश चंद्र ने निजी रंजिश के चलते उनकी डिग्री रद्द कर दी है। उन्होंने बताया कि वे विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार और छात्रों के हितों के लिए आंदोलन करते रहे हैं। इसीलिए उनके खिलाफ साजिश रची गई और उनकी डिग्री रद्द कर दी गई। विष्णु का कहना है, ‘मैंने हमेशा छात्रों के हितों की आवाज उठाई है। फीस वृद्धि और विश्वविद्यालय प्रशासन में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से मेरी डिग्री निरस्त कर दी गई। मैं राज्यपाल और मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि मुझे न्याय दिलाया जाए’।