• Sat. Sep 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी: महिला की मौत के बाद भी फ़ोन पर आते रहे मैसेज

Byadmin

Sep 20, 2025


हैदराबाद

इमेज स्रोत, Pawan Kumar

इमेज कैप्शन, परिवार का कहना, साइबर अपराधियों की प्रताड़ना से महिला की जान गई (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    • Author, अमरेन्द्र यारलागड्डा
    • पदनाम, बीबीसी तेलुगु

‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर हैदराबाद की 76 साल की रिटायर्ड मेडिकल अफ़सर के साथ धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है.

इस मामले में हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने केस दर्ज किया है.

साइबर अपराधियों के झांसे में आई महिला की मौत कार्डियक अरेस्ट से हो गई.

हैदराबाद साइबर क्राइम विभाग की डीसीपी कविता ने बीबीसी से पुष्टि की कि इस मामले की जांच चल रही है. उन्होंने बताया, “1669/2025 नंबर से केस दर्ज किया गया है. जांच जारी है.”

By admin