• Tue. Sep 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

डिजिटल अरेस्ट में करोड़ों गंवाने वाली एक भारतीय महिला बैंकों से मांग रही हैं जवाब

Byadmin

Sep 9, 2025


डिजिटल अरेस्ट

इमेज स्रोत, Anahita Sachdev/BBC

इमेज कैप्शन, अंजलि (बदला हुआ नाम) को ‘डिजिटल अरेस्ट’ का शिकार बने और 5 करोड़ 80 लाख रुपये गंवाए एक साल हो चुका है

अंजलि (बदला हुआ नाम) का डरावना सपना एक फ़ोन कॉल से शुरू हुआ, जिसकी वजह से उन्हें 5 करोड़ 80 लाख रुपये का नुक़सान हुआ.

कॉल करने वाले ने ख़ुद को एक कुरियर कंपनी का कर्मचारी बताया और दावा किया कि मुंबई कस्टम्स ने अंजलि का ड्रग्स वाला पार्सल बीजिंग भेजते समय ज़ब्त कर लिया है.

गुरुग्राम में रहने वाली अंजलि एक ‘डिजिटल अरेस्ट’ ठगी का शिकार हो गईं. इसमें ठग ख़ुद को ईडी अधिकारियों के रूप में वीडियो कॉल पर पेश करते हैं और आजीवन कारावास या परिवार को नुक़सान पहुँचाने की धमकी देकर पीड़ित को अपने जाल में फंसा लेते हैं.

पिछले साल सितंबर में लगातार पाँच दिनों तक उन्होंने अंजलि को स्काइप पर 24 घंटे निगरानी में रखा, धमकाया और पैसे ट्रांसफ़र करने पर मजबूर किया.

By admin