• Mon. Dec 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

डिमेंशिया की परेशानी से जूझ रहा है जापान, क्या तकनीक इसमें कोई मदद कर सकती है?

Byadmin

Dec 8, 2025


जापान बुजुर्ग

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जापान में लाखों लोग डिमेंशिया (भूलने की बीमारी) से जूझ रहे हैं (सांकेतिक तस्वीर)

पिछले साल, जापान में डिमेंशिया से जूझ रहे 18 हज़ार से ज़्यादा बुजुर्ग अपने घरों से निकलकर कहीं भटक गए. बाद में इनमें से क़रीब 500 लोग मृत पाए गए.

पुलिस का कहना है कि ऐसे मामले साल 2012 के बाद से दोगुने हो गए हैं, जो जापान जैसे देश जहाँ बुजुर्गों की तादाद बहुत ज़्यादा है, उस पर बढ़ते दबाव को स्पष्ट दिखाता है.

यह संकट और गंभीर इसलिए है क्योंकि देश में काम करने वाले लोगों की संख्या घट रही है और बुज़ुर्गों की देखभाल के लिए विदेशी कर्मचारियों को रखने की सीमा काफ़ी कठोर बनी हुई है.

जापान सरकार ने डिमेंशिया के मुद्दे को अपनी तात्कालिक नीतियों से जुड़ी सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक माना है. देश के स्वास्थ्य मंत्रालय का अनुमान है कि साल 2030 तक डिमेंशिया से जुड़े स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल पर ख़र्च 90 अरब डॉलर तक पहुंच जाएंगे, जबकि साल 2025 में यह क़रीब 58 अरब डॉलर है.

By admin