• Tue. Apr 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘डियर क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो’ कहने वाले करुण नायर ने की ऐसी वापसी कि हर तरफ़ है चर्चा

Byadmin

Apr 14, 2025


चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ़ वॉर जारी है

चीन ने अमेरिका के उस फ़ैसले पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें ट्रंप प्रशासन ने रेसिप्रोकल टैरिफ़ से स्मार्टफोन और कंप्यूटर सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को छूट देने की बात कही है. इसमें चीन से आने वाला सामान भी शामिल है.

चीन के अधिकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से रेसिप्रोकल टैरिफ़ को ‘पूरी तरह से रद्द’ करने की बात कही है. ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ़ के बाद से दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच ‘टैरिफ़ वॉर’ जारी है.

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “हम अमेरिका से आग्रह करते हैं कि वह अपनी गलतियों को सुधारने के लिए एक बड़ा कदम उठाए. रेसिप्रोकल टैरिफ़ जैसी गलत नीति को पूरी तरह रद्द करे और आपसी सम्मान के सही मार्ग पर लौटे.”

ट्रंप प्रशासन ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि मोबाइल और कंप्यूटर सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को रेसिप्रोकल टैरिफ़ से छूट दी जाएगी. इसमें चीन से आया हुआ सामान भी होगा.

हालांकि, अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने एबीसी न्यूज़ से रविवार को कहा कि ये छूट अस्थायी है.

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने दो अप्रैल को भारत सहित दुनिया के कई देशों से आने वाले उत्पादों पर रेसिप्रोकल टैरिफ़ लगाया था.

ट्रंप ने टैरिफ़ पर चीन को छोड़कर शेष दुनिया के लिए 90 दिनों की अस्थायी राहत की घोषणा की है.

अमेरिका ने चीन पर टैरिफ़ बढ़ाकर 145% कर दिया था, जबकि अन्य देशों को 90 दिनों की अस्थायी छूट देते हुए रेसिप्रोकल टैरिफ़ को घटाकर समान रूप से 10 फ़ीसदी कर दिया है.

ये भी पढ़ें-

By admin