• Sat. Mar 29th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

डीके शिवकुमार के ‘संविधान’ वाले बयान और ‘मुस्लिम आरक्षण’ को लेकर संसद से सड़क तक क्यों हुआ हंगामा

Byadmin

Mar 25, 2025


जेपी नड्डा, डीके शिवकुमार और मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीर

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, डीके शिवकुमार का कहना है कि बीजेपी ने उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया है.

कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के बयान के ख़िलाफ़ भारतीय जनता पार्टी सोमवार को सड़क से लेकर संसद तक हमलावर दिखी.

डीके शिवकुमार ने कर्नाटक में सरकारी ठेकों में प्रस्तावित अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण के प्रावधान पर बयान दिया था.

सोमवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की सड़कों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डीके शिवकुमार का पुतला फूंका. वहीं, राज्यसभा में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस मुद्दे को उठाया.

इसके बाद राज्यसभा में ही केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से इस पर जवाब मांगा.



By admin