• Wed. Oct 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

डूरंड लाइन क्या है, जिस पर पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच कई दशकों से है विवाद

Byadmin

Oct 22, 2025


डूरंड रेखा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, डूरंड रेखा अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच वर्षों से विवादित मामला बनी हुई है

”यह पहली बार है कि अफ़ग़ानिस्तान की स्पष्ट सीमा निर्धारित की गई है, जिससे भविष्य में ग़लतफ़हमी पैदा नहीं होगी. इसके साथ ही अफ़ग़ानिस्तान ब्रिटिश हथियारों और गोला-बारूद की मदद से अधिक मज़बूत और ताक़तवर बनेगा.”

पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार और शोधकर्ता वक़ार मुस्तफ़ा के मुताबिक़ क़रीब 132 साल पहले 13 नवंबर 1893 को जब डूरंड रेखा को लेकर समझौता हुआ था, तब अफ़ग़ानिस्तान के अमीर अब्दुर रहमान ने ये बातें कही थीं.

वक़ार मुस्तफ़ा कहते हैं, “समझौते के वक़्त अमीर अब्दुर रहमान एक ऐसे विशाल इलाक़े पर अपनी संप्रभुता और अधिकार त्याग रहे थे, जो बहुत पहले ही अफ़ग़ानिस्तान के प्रभाव से दूर जा चुका था.”

यह इलाक़ा अब पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह और बलूचिस्तान प्रांतों का हिस्सा है.



By admin