• Sat. Apr 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

डॉक्टर औऱ पुलिस की कार में मिली नशीली कफ सिरप की खेप

Byadmin

Apr 19, 2025


कटिहार: जिले की पुलिस ने कफ सिरप की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। कटिहार पुलिस ने 148 लीटर कफ सिरप के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग पुलिस और डॉक्टर की पहचान वाली लग्जरी गाड़ियों से तस्करी कर रहे थे। रौतारा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। पुलिस अब इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

ऐसे पकड़ा गया नशे का सामान

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी कर रहे हैं। ये लोग पुलिस और डॉक्टर के सिंबल वाली लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बाद रौतारा थाना पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने दो लग्जरी गाड़ियों को पकड़ा। गाड़ियों की पिछली सीट के नीचे कफ सिरप छुपा हुआ था। पुलिस ने 148 लीटर कफ सिरप बरामद किया। पुलिस ने तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस को ‘बड़े लोगों’ पर शक

एएसपी अभिजीत कुमार ने बताया कि यह पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि है और अब इसके बैकवर्ड एवं फारवर्ड लिंक को भी खांगला जा रहा है ताकि इस रैकेट में जो भी सफेद पोश या हाई प्रोफइल लोग शामिल है उनको भी बेनकाब किया जा सके। जाहिर है कि पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तस्करी में और कौन-कौन शामिल है। पुलिस यह भी पता लगाएगी कि कफ सिरप कहां से आ रहा था और कहां ले जाया जा रहा था।

बिहार में शराब के बदले कफ सिरप

बिहार में शराबबंदी है। इसलिए, प्रतिबंधित कफ सिरप पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। कटिहार पुलिस को इस मामले में सफलता मिली है। पुलिस आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखेगी। पुलिस का कहना है कि वे इस रैकेट में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार करेंगे।

By admin