• Sat. Jan 24th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

डोनाल्ड ट्रंप और मार्क कार्नी एक-दूसरे से इतने ख़फ़ा क्यों, दोनों की तकरार का क्या है इतिहास?

Byadmin

Jan 24, 2026


मार्क कार्नी और ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के बीच तक़रार बढ़ती जा रही है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कनाडा को ‘बोर्ड ऑफ़ पीस’ में शामिल होने का न्योता दिया था, लेकिन अब उन्होंने इसे वापस ले लिया है.

ट्रंप ने यह क़दम ऐसे वक़्त पर उठाया है जब स्विट्ज़रलैंड के दावोस में ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम’ में कनाडा के पीएम कार्नी ने खुलकर अपनी बात रखी.

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “प्रिय प्रधानमंत्री कार्नी, कृपया इस पत्र को इस बात की सूचना के रूप में लें कि ‘बोर्ड ऑफ़ पीस’ में शामिल होने के आमंत्रण को वापस लिया जा रहा है, इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद.”

इससे पहले ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम‘ के मंच पर मार्क कार्नी का भाषण खूब चर्चा में रहा है. उनका दावोस में दिया भाषण वायरल हो रहा है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin