• Wed. Mar 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच यूक्रेन युद्ध को ख़त्म करने को लेकर बातचीत में क्या हुआ

Byadmin

Mar 19, 2025


ट्रंप और पुतिन

इमेज स्रोत, Getty Images

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच यूक्रेन में लड़ाई रोकने के लिए फोन पर बातचीत हुई है. अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है.

व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि दोनों नेताओं के बीच कम से कम 90 मिनट बातचीत हुई है.

रूस ने बयान जारी कर कहा है राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ट्रंप के साथ फोन पर हुई बातचीत के बाद यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर 30 दिनों तक हमला नहीं करने पर सहमति जताई है.

बयान में कहा गया है, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप के इस सुझाव का समर्थन किया कि यूक्रेन और रूस 30 दिनों के लिए एनर्जी इंफ्रास्ट्र्क्चर पर हमले रोक देंगे.

By admin