• Sat. Aug 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा- पुतिन से अलास्का में होगी मुलाक़ात

Byadmin

Aug 9, 2025


डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि उनकी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अगले शुक्रवार को अमेरिकी राज्य अलास्का में बैठक होगी.

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में मेरे और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बहुप्रतीक्षित बैठक अगले शुक्रवार, 15 अगस्त, 2025 को ग्रेट स्टेट अलास्का में होगी.”

अलास्का में व्लादिमीर पुतिन से मुलाक़ात की घोषणा के बाद रूसी राष्ट्रपति के सहायक यूरी उशाकोव ने कहा, “रूस और अमेरिका निकट पड़ोसी हैं, जिनकी सीमा एक-दूसरे से लगती है. यह बेहतर है कि दोनों देशों के नेताओं के बीच इतना महत्वपूर्ण और प्रत्याशित शिखर सम्मेलन अलास्का में आयोजित होगा.”

यूरी उशाकोव के अनुसार, अलास्का के बाद अगला शिखर सम्मेलन मॉस्को में हो सकता है. उन्होंने बताया कि इसके लिए निमंत्रण पहले ही दिया जा चुका है.

इससे पहले 2013 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रूस की यात्रा की थी.

हालांकि, अलास्का में ट्रंप-पुतिन शिखर सम्मेलन की पुष्टि होने के बाद यूक्रेन से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, “मैं शीघ्र ही राष्ट्रपति पुतिन से मिलने वाला हूं. यह मुलाक़ात और भी पहले हो सकती थी, लेकिन इसके लिए सुरक्षा संबंधी कुछ व्यवस्थाएं करनी पड़ती हैं.”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक ऐसे समझौते का भी संकेत दिया जिसमें यूक्रेन और रूस दोनों के हित में “कुछ क्षेत्रों की अदला-बदली” शामिल होगी.

उन्होंने कहा, “आप उस क्षेत्र को देख रहे हैं जिस पर साढ़े तीन साल से लड़ाई चल रही है. बहुत सारे रूसी मारे गए हैं, बहुत सारे यूक्रेनी मारे गए हैं, इसलिए हम इस पर नज़र रख रहे हैं”.

“हम वास्तव में कुछ वापस पाने और कुछ की अदला-बदली करने की कोशिश कर रहे हैं. यह जटिल है, वास्तव में आसान नहीं है. हम कुछ वापस पाने जा रहे हैं, कुछ की अदला-बदली करेंगे.”

उन्होंने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब अमेरिका ने रूसी राष्ट्रपति को यूक्रेन में युद्ध विराम समझौते पर सहमत होने के लिए समयसीमा निर्धारित की थी, जो शुक्रवार को बिना किसी घोषणा के समाप्त हो गई.

यह हाल के दिनों में यूक्रेन युद्ध को लेकर कूटनीतिक गतिविधियों में तेज़ी के बाद आया है.

ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ ने इस हफ़्ते की शुरुआत में राष्ट्रपति पुतिन से मुलाक़ात की थी, और अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से फ़ोन पर बात की है.

व्हाइट हाउस इस संघर्ष को समाप्त करने के लिए समझौते पर ज़ोर दे रहा है, लेकिन यह देखना अभी बाक़ी है कि क्या दोनों पक्ष किसी शर्त पर सहमत हो सकते हैं.

By admin