• Mon. Feb 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

डोनाल्ड ट्रंप के कारण अरब के देशों में भारत की चुनौतियां किस हद तक बढ़ेंगी

Byadmin

Feb 19, 2025


क़तर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, क़तर के अमीर शेख़ तमीम बिन हमाद अल-थानी भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं

क़तर के अमीर शेख़ तमीम बिन हमाद अल-थानी भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं. क़तर के अमीर ने इस दौरे में भारत के अलग-अलग सेक्टरों में 10 अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है.

इससे पहले आरएसएस के राम माधव की अध्यक्षता वाले इंडिया फाउंडेशन ने मस्कट में ओमान के विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर इंडियन ओसियन कॉन्फ़्रेंस का आयोजन किया था, जिसमें 45 देशों के विदेश मंत्री या उनके प्रतिनिधि पहुँचे थे. नरेंद्र मोदी ने भी प्रधानमंत्री बनने के बाद अरब देशों पर ख़ासा ध्यान दिया है.

लेकिन अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद से दुनिया भर में चीज़ें उलट-पुलट हो रही हैं.

पश्चिम के दबदबे वाली दुनिया में भी अमेरिकी नेतृत्व को लेकर हलचल है. नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइज़ेशन यानी नेटो पश्चिम के देशों को सुरक्षा की गारंटी देने वाला गुट है, जो दूसरे विश्व युद्ध के बाद 1949 में बना था, लेकिन अब नेटो के देश भी आपस में ही उलझते दिख रहे हैं.

By admin