• Sun. Sep 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ़ पर आए नए बयान के बाद चीन क्यों बोला, ‘हम युद्ध की योजना नहीं बनाते’

Byadmin

Sep 14, 2025


डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से अमेरिका और चीन में ‘टैरिफ़ वार’ शुरू हो चुका है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नेटो देशों से अपील की है कि वे सामूहिक रूप से चीन पर 50% से 100% तक का टैरिफ़ लगाएं.

उनका कहना है कि इससे चीन का रूस पर जो ‘मज़बूत नियंत्रण’ है, वह कमज़ोर होगा और रूस पर दबाव बढ़ेगा.

ट्रंप ने साथ ही यह भी कहा कि वह रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाने को तैयार हैं, लेकिन तभी जब नेटो देश भी इसी दिशा में कदम उठाएं और रूस से तेल की खरीद पूरी तरह बंद करें.

ट्रंप के इस बयान के बाद चीन के विदेश मंत्री वांग यी की प्रतिक्रिया सामने आई, जिसमें उन्होंने प्रतिबंधों और युद्ध को लेकर टिप्पणी की है.

By admin