इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ‘वो जल्द भारत का दौरा करेंगे’.
उन्होंने गुरुवार को व्हाइट हाउस की प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस से तेल ख़रीदना लगभग बंद कर दिया है. वो मेरे दोस्त हैं. मैं उनसे बात करूंगा. वो चाहते हैं कि मैं भारत जाऊं. हम इस बारे में तय करेंगे.”
ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवा दिया था.
उन्होंने कहा कि, भारत और पाकिस्तान बीच संघर्ष रुकवाने के लिए उन्होंने ‘टैरिफ़ को हथियार बनाया.’ उनके ‘दख़ल’ ने 24 घंटे के भीतर इस संघर्ष ख़त्म कर दिया.