इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि उन्होंने जेफ़्री एपस्टीन से जुड़ी सभी फ़ाइलें जारी करने का आदेश देने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिया है.
इस विधेयक के मुताबिक़ जस्टिस डिपार्टमेंट को जेफ़्री एपस्टीन के मामले की जांच से जुड़ी जानकारी 30 दिनों के अंदर “सर्च और डाउनलोड किए जा सकने वाले फ़ॉर्मेट में” जारी करनी होगी.
यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी क़रार दिए गए जेफ़्री एपस्टीन की साल 2019 में मौत हो गई थी.
ट्रंप ने पहले इन फ़ाइलों को जारी करने का विरोध किया था, लेकिन एपस्टीन मामले के पीड़ितों और अपनी ही रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों की ओर से आपत्ति जताए जाने के बाद पिछले हफ़्ते उन्होंने अपना फ़ैसला बदल दिया था.
ट्रंप ने अपनी पार्टी के सदस्यों से जेफ़्री एपस्टीन से जुड़ी फ़ाइलें जारी करने के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव्स में रिपब्लिकन पार्टी के लोगों को ऐसा करना चाहिए “क्योंकि हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है”.
मंगलवार को यह विधेयक कांग्रेस के दोनों सदनों, हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव्स और सीनेट से पास हो गया.
हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव्स ने फ़ाइलें जारी करने के पक्ष में 427-1 से मतदान किया और सीनेट ने बिना किसी औपचारिक मतदान के सर्वसम्मति से इसे पारित कर दिया.
बुधवार को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में, ट्रंप ने डेमोक्रेट्स पर आरोप लगाया कि वे उनके प्रशासन की कामयाबियों से ध्यान भटकाने के लिए इस मुद्दे को हवा दे रहे हैं.
ट्रंप ने आरोप लगाया कि कई जाने-माने डेमोक्रेट्स का जेफ़्री एपस्टीन से संबंध था.
उन्होंने लिखा, “शायद इन डेमोक्रेट्स के जेफ़्री एपस्टीन के साथ रिश्तों की सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी, क्योंकि मैंने अभी एपस्टीन से जुड़ी फ़ाइल जारी करने के विधेयक पर हस्ताक्षर किया है!”
हाल ही में अमेरिकी सदन की हाउस ओवरसाइट कमिटी ने 20,000 से अधिक पन्नों वाले दस्तावेज़ जारी किए. इनमें से कुछ में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम है.
ट्रंप और एपस्टीन के बीच कई सालों तक दोस्ताना संबंध थे, लेकिन ट्रंप का कहना है कि उन्होंने 2000 के दशक की शुरुआत में एपस्टीन से संबंध तोड़ लिए थे.