• Mon. Feb 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

डोनाल्ड ट्रंप ने जिस वैज्ञानिक प्रयोग का श्रेय अमेरिका को देना चाहा उसका सच क्या है

Byadmin

Feb 21, 2025


 अर्नेस्ट रदरफोर्ड को न्यूक्लियर फिजिक्स का जनक कहा गया

इमेज स्रोत, etty Images

इमेज कैप्शन, अर्नेस्ट रदरफोर्ड को न्यूक्लियर फिजिक्स का जनक कहा गया

जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में ये दावा किया था कि अमेरिकी वैज्ञानिकों ने ही परमाणु विखंडन किया था तो शायद ही उन्होंने इसकी कल्पना की होगी कि इस पर किस तरह की ऑनलाइन बहस छिड़ जाएगी.

इससे चौंके कई लोगों का कहना था कि इसका सम्मान एक एंग्लो न्यूज़ीलैंडर को जाता है. वो थे सर अर्नेस्ट रदरफोर्ड.

न्यूज़ीलैंड के ये जीनियस वैज्ञानिक उन दिनों मैनचेस्टर की विक्टोरिया यूनिवर्सिटी में थे. उन्होंने ही 1919 में विज्ञान की ये असाधारण कामयाबी हासिल की थी.

साफ तौर पर कहें तो ऐसा दावा करने वाले गलत हैं. हालांकि इस क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाले लोगों के लिए इसका जवाब उतना ही जटिल है जितना कि इससे जुड़ा विज्ञान.और जैसा कि पदार्थ भौतिकविद डॉक्टर हैरी क्लिफ़ कहते हैं कि ये बेहद जटिल है. ‘परमाणु विखंडन’ शब्द ही मुश्किल पैदा करता है.



By admin