बुधवार की शाम दक्षिण अफ़्रीका के सेंचुरियन
में भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच को भारत ने जीत लिया है.
इस क़रीबी मुक़ाबले को
भारत ने 11 रनों से जीता है. इसी
के साथ ही भारत ने टी-20 सिरीज़ में 2-1 की बढ़त भी बना ली है.
तिलक वर्मा को उनके
शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. मैच में टॉस जीतकर दक्षिण अफ़्रीका ने
पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.
बैटिंग करने उतरी भारतीय
टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पहले टी-20 मैच में शतक लगाने वाले संजू सैमसन दूसरी ही गेंद पर
बिना खाता खोले मार्को यैनसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
लेकिन इसके बाद अभिषेक
शर्मा और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला और 107 रनों की साझेदारी की. अभिषेक शर्मा ने मात्र 25 गेंद में 50 रन बनाए. इसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल थे.
तिलक वर्मा ने भी 56 गेंदें खेलते हुए सात छक्कों और आठ चौकों की मदद से 107 रनों की पारी खेली. भारत ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 219 रन बनाए थे.
लक्ष्य का पीछा करने
उतरी मेज़बान दक्षिण अफ़्रीकी टीम की शुरुआत भारत के मुक़ाबले बेहतर रही. लेकिन
शुरुआत और मध्यक्रम में कोई भी बल्लेबाज़ अच्छी मिली शुरुआत को मैच विनिंग पारी
में तब्दील ना कर सका.
निचले क्रम में मार्को
यैनसन ने केवल 17 गेंदों में चार चौकों और पांच छक्कों की सहायता से 54 रनों की आतिशी पारी खेली. मध्यक्रम में भी केवल हेनरिक
क्लासेन ने 22 गेंदों में 41 रन बनाए.
लेकिन ये दोनों अपनी टीम
को जीत दिला पाने में नाकाम ही रहे और दक्षिण अफ़्रीका की टीम 20 ओवरों में सात विकेट खोकर केवल 208 रन ही बना सकी.
सिरीज़ का आख़िरी टी-20 मैच 15 नवंबर को जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा.