• Mon. Feb 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन के मुद्दे पर अमेरिका के रुख़ को पलटकर रूस की बात क्यों दोहराने लगे

Byadmin

Feb 20, 2025


डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदिमीर ज़ेलेस्की

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदिमीर ज़ेलेस्की के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं (फ़ाइल फ़ोटो)

अगर यूक्रेन युद्ध के बारे में डोनाल्ड ट्रंप के नज़रिए और रूस के ख़िलाफ़ यूक्रेन की लड़ाई में अमेरिका के समर्थन के बारे में कोई संदेह था, तो ट्रंप ने बुधवार को स्पष्ट शब्दों में इसपर विराम लगा दिया है.

क़रीब तीन साल पहले रूस के आक्रमण का विरोध करने की ज़ेलेंस्की की कोशिश के लिए अमेरिकी कांग्रेस (संसद) ने खड़े होकर उनकी सराहना की थी.

लेकिन अब राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को ‘तानाशाह’ करार दिया है और उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.

ट्रंप ने कहा कि ज़ेलेंस्की विदेशी सहायता की ‘मलाईदार व्यवस्था’ को जारी रखना चाहते हैं. एक दिन पहले ही ट्रंप ने युद्ध शुरू करने के लिए रूस को नहीं, बल्कि यूक्रेन को दोषी ठहराया था.

By admin