• Fri. Jan 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर ट्रक लूट ले गए, बदायूं में दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों की करतूत से पुलिस भी हैरान – badaun news truck loot incident after intoxicating driver police investigation story

Byadmin

Jan 24, 2025


सुनील मिश्रा, बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं ट्रक लूटपाट की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां दिनदहाड़े गुरुवार को एक ट्रक को कार सवार अज्ञात बदमाश ट्रक चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर ट्रक लेकर फरार हो गए है। घटना का पता तब चला जब ट्रक ड्राइवर बदहवाश हालत में रास्ते में पड़ा मिला तो बदायूं पुलिस के हाथ पांव फूल गए।

वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह और थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां गंभीर हालत में पड़े ट्रक ड्राइवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और होश आने पर उसके अनुसार बताई गई वारदात के संबंध में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

दरअसल पूरी वारदात जिले के थाना मुजरिया इलाके के बदायूं-दिल्ली हाईवे के समीप गांव सब्दलपुर की बताई जा रही है। यहां पुलिस को एक ट्रक ड्राइवर के बेहोशी की अवस्था में पड़े होने की खबर मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस को पता चला कि ट्रक ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर अज्ञात कार सवार बदमाश ट्रक लूट कर फरार हो गए है।

वारदात की जानकारी पर एसएसपी बृजेश कुमार सिंह पहुंच गए जहां उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस को एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए है। वहीं गंभीर हालत में ट्रक चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे होश आने पर पुलिस ने घटना से संबंधित जानकारी जुटाई है। वहीः बताते है कि ट्रक में दिल्ली पंप ऑयल भरा हुआ था।

एसपी ग्रामीण कृष्णकांत सरोज ने बताया कि आज थाना मुजरिया क्षेत्र में बदायूं दिल्ली हाईवे पर गांव सब्दलपुर के समीप एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। इसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बेहोशी की हालत पड़े व्यक्ति को जिला अस्पताल पर भर्ती कराया गया। होश में आने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम सुरजीत पुत्र संतोष सिंह निवासी मिल्कपुर थाना थाना बिवाडी हरियणा बताया। उक्त ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वो नेपाल से दिल्ली पंप ऑयल लेकर आ रहा था।

इसी दौरान उसे दातागंज के आसपास 3-4 लोग मिले और उसे नशीला पदार्थ खिला दिया इसके बाद थाना मुजरिया क्षेत्र में उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर और ट्रक लेकर चले गए। इस सूचना पर थाना मुजरिया पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। इधर वहीं दिनदहाड़े हुई ट्रक लूटपाट की वारदात से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज छानबीन शुरू कर दी है।

By admin