• Fri. Aug 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ड्रोन से दहशत: उत्तर प्रदेश के गाँवों में रात भर पहरेदारी- ग्राउंड रिपोर्ट

Byadmin

Jul 31, 2025


ड्रोन से दहशत
इमेज कैप्शन, उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों के लोग आसमान में दिख रहे ड्रोन्स से परेशान हैं.

अमरोहा ज़िले के फ़त्तेपुर माफ़ी गाँव में आधी रात होने को है, लेकिन लोगों की आँखों में नींद नहीं है. उनके हाथों में लाठी-डंडे और देसी हथियार हैं.

पिछले कुछ हफ़्तों से गाँव के लोग पूरी रात जागकर पहरेदारी कर रहे हैं.

गाँव के नौजवान छोटे-छोटे समूहों में गलियों और खेतों में गश्त लगाते हैं. लेकिन उनकी निगाहें ज़्यादा ज़मीन पर नहीं, बल्कि आसमान में रहती हैं.

जब एक युवक से पूछा गया कि वह ऊपर क्या देख रहा है, तो उसने कहा, “ड्रोन.” ग्रामीणों को शक है कि ये ड्रोन चोरों की मदद करते हैं.

By admin