• Tue. Apr 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ढाका, हिंदू, कश्मीर और इतिहास का हिसाब-किताब: जनरल मुनीर के भाषण पर मोहम्मद हनीफ़ का ब्लॉग

Byadmin

Apr 22, 2025


मोहम्मद हनीफ़ का व्लॉग

इमेज स्रोत, Mohammed Hani

इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी जनरल के बयान पर मोहम्मद हनीफ़ की टिप्पणी

ऐसा लगता था कि जनरल आसिम मुनीर चुपचाप डंडा चलाने वाले जनरल हैं. ना पत्रकारों से मिलते हैं, ना ही सुबह उठकर यूट्यूबर्स की बातें सुनते हैं.

नए-नए प्रोजेक्ट पर तख़्तियां लगवा कर रिबन काटे जा रहे हैं. शहीदों के जनाज़े को कंधा दे रहे हैं और साथ ही अपना डंडा भी चलाए जा रहे हैं. लेकिन पिछले हफ़्ते जब वे बोले, तो ज़ोर-शोर से बोले.

अगर वे चाहते, तो टीवी पर आकर राष्ट्र को संबोधित कर सकते थे. मीनार-ए-पाकिस्तान में रैली भी हो सकती थी.

आख़िर हुकूमत भी अपनी है और मीडिया भी अपना.

By admin