• Thu. May 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

तमिलनाडु में बड़ा हादसा, सरकारी बस और टेम्पो में भीषण टक्कर से पांच लोगों की मौत

Byadmin

May 22, 2025


तमिलनाडु के तजावुर में सरकारी बस और एक टेम्पो की भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। तजावुर की जिला कलेक्टर ने यह जानकारी दी है। इससे पहले 20 मई को एक दुर्घटना में पांच मजदूरों की मौत हुई थी जिसके बाद मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त कर वित्तीय सहायता की घोषणा भी की थी।

एएनआई, तमिलनाडु। तमिलनाडु में तजावुर-तिरुचिरापल्ली नेशनल हाईवे पर सेंगकिप्पटी ब्रिज के पास एक सरकारी बस और एक निजी टेम्पो वैन की जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। तजावुर की जिला कलेक्टर प्रियंका बालासुब्रमण्यन ने सड़क दुर्घटना की जानकारी दी है।

20 मई को भी हुई थी बड़ी दुर्घटना

इससे पहले 20 मई को भी तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसमें पांच श्रमिकों की मौत हो गई थी। एक मजदूर एसएस कोट्टई के पास मलकोट्टई में मेगा ब्लू मेटल द्वारा संचालित एक पत्थर की खदान में रॉकसाइड में गंभीर रूप से घायल हो गया था।
इस घटना को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही सीएम ने वित्तीय सहायता प्रदान करने की भी घोषणा की।

CM ने वित्तीय सहायता की घोषणा की

एक आधिकारिक बयान में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया, राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतक के परिवार वालों और रिश्तेदारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतक के परिवारों के लिए 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की भी घोषणा की।
इसके साथ ही घायल मजूदरों के लिए मुख्यमंत्री रिलीफ फंड से 1-1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश देकर घायल मजदूर को बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान करने का कहा है।

आंध्र प्रदेश में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, म्यांमार स्टाइल में लगाते थे चूना; हिरासत में 100 से ज्यादा लोग

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

By admin