• Tue. Jan 20th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

तमिलनाडु में महिला पुलिसकर्मियों का शौचालय में SSI ने बनाया वीडियो, गिरफ्तार कर भेजा गया जेल 

Byadmin

Jan 20, 2026


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु के परमाकुडी में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की सुरक्षा में तैनात महिला पुलिसकर्मियों का कथित तौर पर वीडियो बनाने के आरोप में विशेष उपनिरीक्षक (एसएसआई) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, शनिवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान मणि नगर चेक पोस्ट पर ड्यूटी के समय महिला पुलिसकर्मियों ने शौचालय में एक मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्ड होते देखा।

शौचालय के अंदर बनाया था वीडियो

जांच में सामने आया कि मोबाइल आरोपित एसएसआई का था और शौचालय के अंदर वीडियो बनाया जा रहा था। महिला पुलिसकर्मी की शिकायत पर परमाकुडी महिला थाने में मामला दर्ज कर आरोपित को रामनाथपुरम जेल भेज दिया गया।

एक अन्य घटना में, मथुरा में दिसंबर 2025 में हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मृतका अनीता का शव 28 दिसंबर को रिफाइनरी थाना क्षेत्र से बरामद हुआ था। जांच के बाद बरेली बाइपास पर घेराबंदी के दौरान मुठभेड़ हुई, जिसमें मृतका का पति राकेश गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका साथी ललित घायल हो गया।

By admin