• Sun. Jan 11th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

तलवार और तोप से नहीं बल्कि कुत्तों की मदद से एक साम्राज्य को जीतने की कहानी

Byadmin

Jan 10, 2026


दूसरे इलाक़ों पर कब्ज़े के लिए कुत्तों का इस्तेमाल चलन में था

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कुत्तों का इस्तेमाल बस्तियों की रक्षा करने के साथ साथ मूल निवासियों पर हमला करने के लिए किया जाता था

स्पेन की जनता को दबाने के लिए 500 साल पहले स्पेनियों ने यूरोप से ऐसे ‘ज़िंदा’ हथियार मंगाए थे जो तलवारों, धनुषों, तोपों और घोड़ों जितने ही भयानक थे. और ये हथियार ‘कुत्ते’ थे.

स्पेन की कई जीतों में उन्होंने कुत्तों की शक्तिशाली ब्रीड को हथियारों के रूप में इस्तेमाल किया जैसे कि स्पेनिश एलानो या जर्मन बुलमास्टिफ़.

इनका इस्तेमाल अपने अभियानों और बस्तियों की रक्षा करने के साथ साथ मूल निवासियों पर हमला करने के लिए किया जाता था.

इन हमलों के दौरान स्थानीय लोगों में डर पैदा करने की रणनीति के रूप में कुत्तों का इस्तेमाल किया गया था.

By admin