• Wed. Dec 31st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘ताऊ, तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं’, प्रांजल दहिया के ऐसा कहने के बाद छिड़ी बहस

Byadmin

Dec 31, 2025


प्रांजल दहिया

इमेज स्रोत, @pranjal_dahiya_

इमेज कैप्शन, प्रांजल दहिया मुख्य तौर पर हरियाणवी म्यूज़िक इंडस्ट्री में सक्रिय हैं

हरियाणा की डांसर और एक्टर प्रांजल दहिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल है. ये वीडियो गुरुग्राम में एक लाइव शो के दौरान का है.

परफॉर्मेंस के दौरान कुछ दर्शकों के व्यवहार पर दिए गए उनके बयान की काफ़ी चर्चा है और महिला कलाकारों की सुरक्षा का मुद्दा भी उठ रहा है.

दरअसल, वायरल वीडियो में वह एक व्यक्ति की तरफ़ इशारा करते हुए कहती हैं, “और ताऊ तू… तेरी छोरी (बेटी) की उम्र की हूं मैं. तो थोड़ा कंट्रोल में रहें.”

फिर वह दूसरे व्यक्ति से कहती हैं, “स्टेज पर न आएं. थोड़ा पीछे रहें. हमारी परफॉर्मेंस और भी बची है.”

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

By admin