• Wed. Feb 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ताज बैंडस्टैंड होटल मुंबई,मुंबई में समंदर किनारे बनने जा रहा है एक और आलीशान होटल, अभी से चर्चा शुरू, सीएम फडणवीस ने भी कर दी तारीफ – maharashtra cm fadnavis bhoomipujan of taj bandstand hotel ihcl in mumbai know cost features and specifications

Byadmin

Feb 12, 2025


मुंबई: मुंबई भारत की ‘कन्वेंशन कैपिटल’ के रूप में उभर रही है। ताज बैंडस्टैंड (Taj Bandstand) होटल मुंबई की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाला तथा पर्यटन के साथ-साथ व्यापारिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होगा और भविष्य में मुंबई की नई पहचान बनाएगा। इन्हीं लाइनों के साथ महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने बांद्रा क्षेत्र में ‘ताज’ समूह के नए और अत्याधुनिक होटल की तारीफ की थी। सीएम ने आधारशिला रखने के बाद कहा कि बांद्रा क्षेत्र में ‘ताज’ समूह के नए और अत्याधुनिक होटल में आधुनिक कन्वेंशन सेंटर से मुंबई में व्यापार के अवसर और बढ़ेंगे। सीएम ने कहा कि टाटा समूह और विशेषकर ताज होटल्स ने भारत के विकास में प्रमुख भूमिका निभाई है।

taj bandstand

टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन के साथ फडणवीस।


मुंबई की नई पहचान बनेगा

फडणवीस ने आगे कहा कि ताज सिर्फ एक होटल नहीं है, यह हर भारतीय का गौरव है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कि 20वीं सदी में कोलाबा के ताज की तरह 21वीं सदी में यह होटल एक नया प्रतीक बनेगा। उन्होंने यह किा कि मुंबई में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं वाले और अधिक होटलों की आवश्यकता है तथा इस क्षेत्र की कम्पनियों को इस अवसर का लाभ उठाते हुए नई परियोजनाएं स्थापित करनी चाहिए। दिवंगत रतन टाटा के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल ताज बैंडस्टैंड होटल बेहद अनूठा होगा। यह न सिर्फ नई सुविधाओं से लैस होगा बल्कि यह काफी उन्नत और नए भारत की ताकत का अहसास कराएगा। कार्यक्रम में फडणवीस के आग्रह पर ताज समूह ने कहा कि वह नागपुर में एक होटल का निर्माण करेगा। नागपुर फडणवीस का गृह जनपद है।

ताज बैंडस्टैंड की खूबियां?
ताज बैंडस्टैंड का संचालन आईएससीएल की तरफ से किया जाएगा। यह कुल दो एकड़ में फैला हाेगा। इसमें 330 कमरे होंगे। इसके साथ ही इसमें 85 अपॉर्टमेंट होंगें। होटल सम्मेलन कक्ष के साथ विश्व स्तरीय अन्य सुविधाएं भी होंगी। इस होटल के तैयार होने के बाद आईएससीएल के पास कुल होटलों की संख्या बढ़कर 17 हो जाएगी। अभी पांच होटल निर्माणधीन हैं। ताज बैंडस्टैंड ग्रुप की मुंबई में पांचवीं संपत्ति होगी। इंडियन होटल समूह इस पर करीब 2500 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इस होटल के शुरू होने से 1,000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा, जबकि 7,000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे।


जानें पहले किस नाम से था होटल

इस जमीन पर कभी सी रॉक होटल हुआ करता था, जो 1993 के सीरियल बम धमाकों में क्षतिग्रस्त हो गया था। इस होटल को 2008 में पूरी तह से डिमोलिश कर दिया गया था। आईएचसीएल ने इस जमीन को 680 करोड़ रुपये में खरीदा था। कोलाबा स्थित ताज महल पैलेस (Taj Mahal Palace) 1903 में मुंबई में खोला गया था। यह लगभग 800 करोड़ रुपये का रेवेन्यू देता है। इसके अगले कुछ सालों में 1,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। इंडियन होटल्स के सीईओ पुनीत चटवाल का अनुमान है कि ताज बैंडस्टैंड को ज्यादा कमाई करेगा।

By admin