• Tue. Dec 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

तारिक़ रहमान: ख़ालिदा ज़िया के बेटे का 17 साल बाद बांग्लादेश लौटना क्यों है अहम?

Byadmin

Dec 23, 2025


ख़ालिदा ज़िया के बेटे तारिक़ रहमान

इमेज स्रोत, Getty Images

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया के बेटे तारिक़ रहमान 17 साल तक देश से बाहर रहने के बाद एक बार फिर 25 दिसंबर को बांग्लादेश लौट रहे हैं.

बीती 16 दिसंबर को रहमान ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के लंदन में हुए एक कार्यक्रम के दौरान यह एलान किया था कि वह 2026 में होने वाले राष्ट्रीय चुनाव के मद्देनज़र घर लौट रहे हैं.

रहमान बीएनपी के कार्यकारी चेयरमैन भी हैं. उनकी वापसी ऐसे समय हो रही है जब फ़रवरी में बांग्लादेश में इलेक्शन होना है और फिलहाल देश में राजनीतिक अस्थिरता, हिंसा जारी है और अंतरिम सरकार की भूमिका पर विवाद हो रहा है.

वहीं, तारिक़ रहमान की मां 80 वर्षीय ख़ालिदा ज़िया भी कई दिनों से बीमार हैं और ढाका के अस्पताल में वह भर्ती हैं. यहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

बांग्लादेश की राजनीति के ‘क्राउन प्रिंस’ कहे जाने वाले तारिक़ रहमान पूर्व राष्ट्रपति ज़िया-उर-रहमान और पूर्व पीएम ख़ालिदा ज़िया के तीन बच्चों में से सबसे बड़े हैं.

By admin